IPL 2020 Update: UAE में पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ बीच पर मस्ती करते हुए नजर आए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, देखें तस्वीर

IPL 2020: भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान एवं धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और बेटी समायरा (Samaira) के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर मंगलवार यानि आज एक बेहद की खूबसूरत तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर में शर्मा अपने पुरे परिवार के साथ बीच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. शर्मा इस तस्वीर में काफी फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी बेटी समायरा काफी क्यूट दिख रही हैं. शर्मा के इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर अबतक 3 लाख 43 हजार 5 सौ 13 लोग पसंद कर चुके हैं.

बात करें रोहित शर्मा के बारे में तो वह मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में हैं. रोहित शर्मा के अगुवाई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने सर्वाधिक चार बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. मुंबई के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम तीन बार अबतक आईपीएल ट्रॉफी जितने में कामयाब हुई है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: आईपीएल टीमों को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी इतने दिनों तक नहीं खेल पाएंगे मैच

रोहित शर्मा की इच्छा होगी कि वह इस बार मुंबई को पांचवी बार आईपीएल का खिताब दिलाने में कामयाब हों. रोहित शर्मा ने आईपीएल में अबतक 188 मैच खेलते हुए 183 इनिंग्स में कुल 4898 रन बनाए हैं. शर्मा ने इस दौरान एक शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं.

 

View this post on Instagram

 

🌅 🥰👨‍👩‍👧

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

वहीं रोहित शर्मा के गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने आईपीएल में 188 मैच खेलते हुए 30 इनिंग्स में 15 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन छह रन खर्च कर 4 विकेट है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: सुरेश रैना-लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह नहीं लेंगे आईपीएल 13 में भाग, ये खिलाड़ी भी नहीं होंगे शामिल, इन युवाओं को मिलेगा मौका, पढ़ें पूरी लिस्ट

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लंबे ब्रेक के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में आयोजित होने वाले आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए तैयार हैं. आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होगा, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. 53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे.