IPL 2020 Update: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, जोस बटलर पहले मैच से हुए बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत हो गई है. इस सीजन का पहला मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बिच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई की टीम ने मुंबई को पांच विकेट से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त की. चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स के साथ है.

जोस बटलर (Photo Credits: Getty Images)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन की शुरुआत हो गई है. इस सीजन का पहला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बिच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई की टीम ने मुंबई को पांच विकेट से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त की. चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ है.

चेन्नई के साथ पहले मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. जी हां टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) फिलहाल अनिवार्य पृथकवास अवधि में है. बटलर ने रॉयल्स के इंस्टाग्राम लाइव में कहा, 'मैं दुर्भाग्य से राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला मैच नहीं खेल पाउंगा क्योंकि मैं अनिवार्य पृथकवास अवधि में हूं. इसकी जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि मैं यहां अपने परिवार के साथ हूं.'

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Orange Cap Holder Batsman With Most Runs: आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप की रेस में शामिल खिलाडियों की सूचि

उन्होंने आगे कहा कि, 'राजस्थान रॉयल्स से परिवार के साथ रहने की अनुमति मिलना शानदार है. लॉकडाउन के दौरान मुझे अपने परिवार के साथ रहने से काफी मदद मिलेगी.' बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शारजाह (Sharjah) में खेला जाएगा.

बात करें जोस बटलर के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 45 मैच खेलते हुए 45 इनिंग्स में 150.8 की स्ट्राइक रेट से 1386 रन बनाए हैं. बटलर के नाम आईपीएल में नौ अर्द्धशतक दर्ज है. आईपीएल में बटलर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 95 रन है.

Share Now

\