IPL 2020 Update: फ्रेंचाइजी UAE में पहले से कम खिलाडियों के साथ करेंगे यात्रा, सितंबर में शुरू होगा आईपीएल

देश की प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होगा, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 8 या 10 नवंबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई आगामी आईपीएल-2020 की अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL 2020: देश की प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में किया जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होगा, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 8 या 10 नवंबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) आगामी आईपीएल-2020 की अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है. 2 अगस्त को आईपीएल की संचालन परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इस बीच बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजी मालिकों को मानक संचालन प्रक्रिया भेजेगा, जिसमें कुछ प्रमुख मानदंड इस प्रकार हो सकते हैं.

आईपीएल की शुरुआत में मैदान के अंदर कोई दर्शक या फैन नहीं होगा, वहीं कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स की बात करें तो स्टूडियो के अंदर वह एक-दूसरे से छह फीट की दुरी पर बैठेंगे. डगआउट में ज्यादा चहलकदमी भी नहीं दिखेगी, ड्रेसिंग रूम में 15 से अधिक खिलाड़ी नहीं होंगे. मैच के बाद अवॉर्ड प्रेजेंटेशन के दौरान भी लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को दो सप्ताह में चार कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट से गुजरना होगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: आईपीएल के शेड्यूल में होगा बदलाव, 8 नवंबर के बजाय 10 नवंबर को खेला जा सकता है फाइनल मुकाबला, जानें क्या है कारण

इसके अलावा एक फ्रेंचाइजी अधिकारी के अनुसार आईपीएल टूर्नामेंट लगभग दो माह के लिए आयोजित किया जाएगा. इस दौरान खिलाड़ियेां को उनकी पत्नियों या परिवार से दूर रखना गलत होगा. उनका कहना है कि सामान्य समय पर पत्नियां या गर्लफ्रेंड्स खिलाड़ियों के साथ आ सकती हैं, लेकिन अभी हालात अलग हैं. यदि परिवार साथ रहता भी है, तो उन्हें भी गाइडलाइंस का पालन करना होगा और होटल के कमरे में ही बंद रहना होगा. हालांकि, कुछ खिलाड़ियों के छोटे बच्चे हैं, जिन्हें दो महीने कमरे में नहीं रखा जा सकता.

इसके अलावा बीसीसीआई यह तय नहीं करेगा कि खिलाड़ियों की पत्नियां एवं गर्लफ्रेंड और परिवार के सदस्य खिलाड़ियों के साथ यात्रा कर सकते हैं या नहीं, इसे फ्रेंचाइजी पर छोड़ दिया गया है. बोर्ड ने एक प्रोटोकॉल रखा है, जिसमें हर किसी को शामिल होना हैं.

Share Now

\