नई दिल्ली, 10 सितंबर. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) ने कोहराम मचाया हुआ है. इसी के साथ ही क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है आईपीएल 2020 का इसी महीने आगाज होने जा रहा है. 19 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) का पहला मैच होने जा रहा है लेकिन इसी से पहले उसके थीम सॉन्ग (IPL 2020 Theme Song ) पर विवाद शुरू हो गया है. बताना चाहते हैं कि एक रैपर ने आरोप लगाया कि आईपीएल थीम सॉन्ग को उनके गानें से चोरी किया गया है. हालांकि इन सब आरोपों को कंपोजर प्रणव अजयराव मालपे (Composer Pranav Ajayrao Malpe) ने सिरे से खारिज कर दिया है. वैसे इस सीजन का पहला मैच मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबु धाबी में खेला जाने वाला है.
प्रणव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे गानें को चोरी करने के आरोप से आश्चर्यचकित हैं. मेरे गानें का कम्पोजीशन ओरिजिनल है. साथ ही यह किसे से प्रेरित नहीं है. मैंने और मेरी टीम ने कड़ी मेहनत के बाद इसे बनाया हुआ है. मालपे ने म्यूजिक कम्पोजर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से मिले सर्टिफिकेट को भी दिखाया है. यह भी पढ़ें-IPL 2020: आईपीएल थीम सॉन्ग 'आएंगे हम वापस' सुनकर बढ़ जाएगा दर्शकों का उत्साह, देखें वीडियो
ज्ञात हो कि रैपर कृष्णा ने गानें को चोरी करने का आरोप लगाया हुआ है. उनका कहना है कि आईपीएल थीम सॉन्ग के म्युजिक को गाने उनके गानें 'देख कौन आया' से चोरी किया गया है. जबकि आईपीएल के थीम सॉग को कंपोजर प्रणव अजयराव मालपे ने कम्पोज किया है. यह गाना कोरोना वायरस महामारी और इससे कैसे निपटा अजय इससे प्रेरित है.