IPL 2020 Orange Cap Holder Batsman With Most Runs: आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप की रेस में शामिल खिलाडियों की सूचि
ऑरेंज कैप (Photo Credits: File Photo)

IPL 2020 Orange Cap Holder Batsman With Most Runs: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन का आगाज हो चूका है. देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हर साल सर्वाधिक रन बनाने बल्लेबाज को समापन समारोह के दौरान ऑरेंज कैप (Orange Cap) से सम्मानित किया जाता है. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में अंबाती रायडू (Ambati Rayudu), फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) जैसे खिलाडी शामिल हो गए हैं.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल भले ही पूरी तरह से भारतीय लीग मानी जाती है लेकिन हर साल अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें विदेशी खिलाड़ियों का ही बोलबाला रहा है. आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक कुल 12 आईपीएल सीजन खेले गए हैं. जिसमें तीन बार भारतीय खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है तो वहीं विदेशी बल्लेबाज इस खिताब को नौ बार अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं.

Sr. No. Player Name Country Team Matches Runs
 1. KL Rahul India KXIP  14 670
 2. Shikhar Dhawan India DC  16 603
 3. David Warner Australia SRH  16 548

यह भी पढ़ें- MI vs CSK Dream IPL 2020: आईपीएल में खेली गई महेंद्र सिंह धोनी की वो यादगार पारियां जिसे आज भी लोग करते हैं याद

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. इस साल ऑरेंज कैप पर कब्जा ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बलेल्बाज शॉन मार्श ने जमाया था. उन्होंने इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए कुल 616 रन बनाये थे. इसके बाद साल 2009 में इस खिताब को मैथ्यू हेडन अपने नाम करने में कामयाब रहे. हेडन ने इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 572 रन बनाए.

इसके पश्चात् साल 2010 में सचिन तेंदुलकर, साल 2011 एवं 12 में क्रिस गेल ने इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया. साल 2013 में माइकल हसी, साल 2014 में रॉबिन उथप्पा, साल 2015 में डेविड वॉर्नर, साल 2016 में विराट कोहली, साल 2017 में डेविड वार्नर, साल 2018 में केन विलियमसन और साल 2019 में एक बार फिर डेविड वार्नर इस खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे.

बता दें कि आईपीएल 2020 (IPL2020) का पहला मुकाबला साल 2019 की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बिच खेला गया. इस मुकाबले में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर चेन्नई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही. टीम के लिए मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) ने 31 गेदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का की मदद से सर्वाधिक 42 रन की उम्दा पारी खेली.

यह भी पढ़ें- MI vs CSK: शाहरुख खान ने मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले IPL 2020 मैच के लिए दी बधाई, कहा- आपको देखने का अब और इंतजार नहीं हो रहा

मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गये इस लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने महज 48 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 71 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रायडू के अलावा अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 44 गेंद में 6 चौके की मदद से नाबाद 58 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.