UAE में हो सकता है IPL 2020 टूर्नामेंट, गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने दिए संकेत
कोरोना वायरस के कारण पहले खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) स्थगित कर दिया गया. लेकिन अब आईपीएल (IPL) से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. दरअसल आईपीएल 2020, जिसे कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था, अब यूएई में आयोजित किया जाएगा. आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल (IPL Chairman Brijesh Patel) के माध्यम से न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा है कि हमने सरकार की अनुमति के लिए आवेदन किया है. हम आगे आईपीएल जनरल काउंसिल में कार्रवाई के बारे में चर्चा करेंगे. इसके लिए सरकार रजामंदी मांगी गई है. सरकार जैसे ही इसपर हामी भर्ती है तो आईपीएल 2020 के शेड्यूल की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.
कोरोना वायरस के कारण पहले खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) स्थगित कर दिया गया. लेकिन अब आईपीएल (IPL) से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. दरअसल आईपीएल 2020, जिसे कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था, अब यूएई में आयोजित किया जाएगा. आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल (IPL Chairman Brijesh Patel) के माध्यम से न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा है कि हमने सरकार की अनुमति के लिए आवेदन किया है. हम आगे आईपीएल जनरल काउंसिल में कार्रवाई के बारे में चर्चा करेंगे. इसके लिए सरकार रजामंदी मांगी गई है. सरकार जैसे ही इसपर हामी भर्ती है तो आईपीएल 2020 के शेड्यूल की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.
बता दें कि कोविड-19 के कारण आईपीएल को अपने तय समय पर नहीं खेला जा सका था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया था. जिससे सितंबर से नवंबर की शुरूआत तक आईपीएल के आयोजन का समय मिल गया है. आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने आईपीएल जीसी एक सप्ताह या 10 दिनों के भीतर बैठक कर हर तरह का निर्णय लेगी.
ANI का ट्वीट:-
बता दें कि अब तक की योजना यही है कि 60 मैचों वाले पूर्ण आईपीएल का आयोजन हो. इस बात की संभावना अधिक है कि इसका आयोजन यूएई में होगा. इससे पहले टी 20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मई के महीने में ही आईसीसी को सूचित कर दिया था कि मौजूदा परिस्थितियों में टूर्नामेंट की मेजबानी करना लगभग असंभव होगा. 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए पृथकवास का इंतजाम करना मुश्किल होगा.(भाषा इनपुट)