IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने अनिल कुंबले को सौपीं टीम की बड़ी जिम्मेदारी
अनिल कुंबले (Photo Credits: Getty Images)

Indian Premier League 2020: भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज एवं टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) आगामी आईपीएल (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए निदेशक, क्रिकेट ऑपरेशंस के रूप मे काम करते नजर आएंगे. बता दें कि इससे पहले कुंबले ने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए चीफ मेंटॉर और मुंबई इंडियंस के लिए भी काम किया है.

गौरतलब हो कि अनिल कुंबले को टीम इंडिया में साल 2016 में चीफ कोच के पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ विवाद के चलते उन्होंने साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया गया था. यह भी पढ़ें- IPL 2019: KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक को पछाड़ते हुए धोनी बनें आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर

अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के लिए 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 236 पारियों में 619 विकेट दर्ज किए हैं. इस दौरान उन्होंने 35 बार पांच विकेट और 31 बार चार विकेट लेने का कारनामा किया. टेस्ट मैच में कुंबले का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन खर्च कर 10 विकेट है. बात करें वनडे प्रदर्शन के बारे में तो कुंबले ने देश के लिए 271 मैच खेलते हुए 265 पारियों में 337 विकेट चटकाए हैं.