RR vs KKR, IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए दिया 175 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: File Photo)

दुबई: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)  ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)   के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा है. कोलकाता ने शुभमन गिल और इयोन मोर्गन की पारियों की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 174 रन बनाए.

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया..कोलकाता को शुरुआती झटका लगा और मध्य के ओवरों में भी टीम ने लगातार विकेट खो दिए. मोर्गन ने हालांकि टीम को अंत में संभाला. सुनील नरेन से कोलकाता को जिस तरह की शुरुआत की उम्मीद थी, वो वे इस मैच में भी नहीं दे सके. जयदेव उनादकट ने 36 के कुल स्कोर की गिल्लियां बिखेर दीं। नरेन ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए. यह भी पढ़े: RR vs KKR, IPL 2020 Live Cricket Streaming: राजस्थान रॉयल्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स के दिलचस्प मुकाबले को न करें मिस, Disney+Hotstar इस रोमांचक मैच को देखें लाइव

कोलकाता ने राजस्थान को दिया 175 रनों का लक्ष्य

गिल ने 34 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का मार 47 रन बनाए. मोर्गन ने 23 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए. उनकी पारी में एक चौका और दो छक्के शामिल रहे. राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए.

Share Now

\