IPL 2020: KKR की टीम में Ali Khan का स्थान लेंगे Tim Seifert: रिपोर्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-13 में चोटिल अली खान की जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टिम सेइफर्ट के साथ करार किया है. स्टफ डॉट को डॉट एनजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, सेइफर्ट सीपीएल जीतने वाली टीम त्रिनिबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा थे.

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर खिलाड़ी टिम सेइफर्ट (Photo Credits: AFP)

IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-13 में चोटिल अली खान की जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टिम सेइफर्ट के साथ करार किया है. स्टफ डॉट को डॉट एनजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, सेइफर्ट सीपीएल जीतने वाली टीम त्रिनिबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. उन्हें कोलकाता के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने बुलाया है और इसलिए वे न्यूजीलैंड में प्लंकट शील्ड के पहले टूर पर नहीं होंगे.

अली खान को हैरी गर्ने के स्थान पर कोलकाता में लाया गया था लेकिन वो भी चोटिल होकर लीग से बाहर हो गए थे.

खान आईपीएल टीम से करार करने वाले अमेरिका के पहले खिलाड़ी थे.

Share Now

\