IPL 2020: T20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने Chris Gayle

क्रिस गेल शुक्रवार को टी-20 प्रारूप में 1000 रन बनाने वाले क्रिकेट इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने अपनी 99 रनों की पारी में आठ छक्के लगाए, जिसमें सातवां छक्का लगा उन्होंने 1000 छक्के पूरे किए.

IPL 2020: T20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने Chris Gayle
क्रिस गेल (Photo Credits: IANS)

KXIP vs RR 50th IPL Match 2020: क्रिस गेल शुक्रवार को टी-20 प्रारूप में 1000 रन बनाने वाले क्रिकेट इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने अपनी 99 रनों की पारी में आठ छक्के लगाए, जिसमें सातवां छक्का लगा उन्होंने 1000 छक्के पूरे किए. गेल ने इस मुकाम के बाद कहा, "1000 छक्के, मुझे रिकार्ड के बारे में नहीं पता था."

उनके पीछे उनके देश के ही केरन पोलार्ड हैं. लेकिन पोलार्ड काफी दूर हैं. पोलार्ड के नाम टी-20 में 690 छक्के हैं. गेल ने अपनी 99 रनों की पारी में 72 रन तो सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए. उन्होंने आठ छक्कों के अलावा छह चौके मारे.

यह भी पढ़ें- KXIP vs RR 50th IPL Match 2020: बेन स्टोक्स, संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ की विस्फोटक बल्लेबाजी, राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हराया

अपनी पारी के बारे में गेल ने कहा, "99 के स्कोर पर आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह चीजें होती रहती हैं, लेकिन यह एक अच्छी गेंद थी, मुझे फिर भी अच्छा लग रहा है. ईमानदारी से कहूं तो, यह खेल का मानसिक पहलू है और यही मुझे आगे खेलने के लिए प्रेरित करता है. मैं क्रिकेट का उसी तरह लुत्फ ले रहा हूं. मैं आईपीएल ट्रॉफी जीतना चाहता हूं."


संबंधित खबरें

UAE vs NEP, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 91st Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने नेपाल को 4 विकेट से रौंदा, मुहम्मद शाहदाद और मुहम्मद वसीम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया से खास प्रेम, करियर में सर्वाधिक रन कंगारुओं के खिलाफ बनाए

UAE vs NEP, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 91st Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने संयुक्त अरब अमीरात को दिया 240 रनों का लक्ष्य, भीम शर्की ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UAE vs NEP ICC CWC League 2 2025 91st Match Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देखें संयुक्त अरब अमीरात बनाम नेपाल मेंस क्रिकेट विश्व कप लीग 2 मैच का लाइव प्रसारण

\