IPL 2020 Auction: खिलाड़ियों की बेस प्राइस हुई जारी, जानिए भारत के कितने खिलाड़ी हैं शामिल
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL 2020 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी 13वें सीजन के लिए इस बार 19 दिसंबर को कोलकाता (Kolkata) में खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी. खिलाड़ियों के इस नीलामी में कुल 971 क्रिकेटरों ने पंजीकरण कराया है. खिलाड़ियों के पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2019 थी. बता दें कि इस नीलामी में आगामी सीजन के लिए कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है और इसके लिए 215 इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. वहीं इसके अलावा इस बार आईपीएल में 754 ऐसे खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं जिन्होंने अबतक इंटरनेशनल लेवल पर एक भी मैच नहीं खेला है. इन खिलाड़ियों के अलावा दो एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी भी अपना किस्मत आजमा रहे हैं.

बात करें आगामी सीजन के लिए टॉप खिलाड़ियों के बेस प्राइस के बारे में तो अबतक दो करोड़ के लिस्ट में सात खिलाड़ियों का नाम दर्ज किया गया है. वहीं डेढ़ करोड़ के लिस्ट में नौ खिलाड़ियों का नाम आया है. दो करोड़ के लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins), जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood), क्रिस लिन (Chris Lynn), मिचेल मार्श (Mitchell Marsh), ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwel), डेल स्‍टेन (Dale Steyn) और एंजेलो मैथ्‍यूज (Angelo Mathews) का नाम है.

वहीं डेढ़ करोड़ के लिस्ट में रॉबिन उथप्‍पा (Robin Uthappa), शॉन मार्श (Shaun Marsh), केन रिचर्डसन (Kane Richardson), इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan), जेसन रॉय (Jason Roy), डेविड विली (David Willey), क्रिस मॉरिस (Chris Morris) और काइल एबॉट (Kyle Abbott) का नाम दर्ज है. यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल 13 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी

बता दें कि आगामी सीजन में सबसे ज्‍यादा बेस प्राइस खिलाड़‍ियों में भारत की तरफ से सिर्फ एक खिलाड़ी शामिल है. ये हैं रॉबिन उथप्‍पा. उथप्‍पा की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए है. कर्नाटक के उथप्‍पा का 2019 आईपीएल में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा था, जिसके बाद उन्‍हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था.