IPL 2019: ये 4 टीमें हैं खिताब जीतने की प्रबल दावेदार
जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तबसे लेकर अबतक का चैन्नई का रिकाॅर्ड ऐसा रहा है कि इसे आईपीएल की सबसे सफल टीम कहा जाए तो गलत नहीं होगा और इसकी सबसे बड़ी वजह है कि टीम का शानदार संतुलन बनाकर चलना
IPL 2019 Winner Prediction: आईपीएल को लेकर क्रिकेट प्रशंसक काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. क्रिकेट के सबसे रोचक फाॅर्मेट में हर साल, दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. यह कहना उचित है कि आईपीएल प्रतियोगिता दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अधिक पसन्द की जाने वाली क्रिकेट लीग है. ऐसा में इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस लीग में सभी खिलाड़ियों को बिनी किसी दबाव के खुलकर खेलने का मौका मिलता है. इस सीज़न में 8 टीमें फिर से बड़े पुरस्कार के लिए तैयार होंगी. इसलिए आज हम आपको उन चार टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आईपीएल का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.
1. सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद के अगर पिछले रिकाॅर्डस पर एक नजर डालें जाएं तो साफतौर से अंदाजा लगाया जा सकता है। कि इस सत्र में सबसे मजबूत टीमों में से एक है. इस लिहाज से खिताब जीतने वाली प्रबल टीमों में यह सबसे टाॅप पर आती है. दरअसल, हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया था. हैदराबाद की टीम पिछले संस्करण में अपने स्टार बल्लेबाज और कप्तान, डेविड वॉर्नर के बिना खेली थी. टीम की कप्तानी केन विलियमसन ने की थी, लेकिन फिर भी हैदराबाद फाइनल में पहुंचने में सफल रही, जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस सत्र में डेविड वॉर्नर की उपस्थिति टीम को बेजोड़ बना देगी.
2. राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान राॅयल्स वही टीम है जिसने आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, उसके बाद से राजस्थान कभी दोबारा यह खिताब नहीं जीत पायी है. गौरतलब है कि टीम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ जैसा बड़ा नाम भी है। विदेशी तिकड़ी जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की उपस्थिति ने टीम का कद उठा कर रख दिया है. बटलर के रूप में, राजस्थान के पास सर्वश्रेष्ठ टी 20 खिलाड़ी है. इस लिहाज से राजस्थान राॅयल्स भी इस बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो सकती है. इसके अलावा दिलचस्प बात ये भी है कि बेन स्टोक्स आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टी20 प्रारूप में सफल खिलाड़ी रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल्स का खेमा उनका उपयोग कैसे करता है.
3. कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की गिनती उन सफल टीमों में की जाती है जो कि मैच के आखिरी क्षणों में भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखती हैं. गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2 बार यह खिताब जीता है. पिछले साल आईपीएल 2018 में भी कोलकाता ने अच्छा प्रदर्शन किया था. दिनेश कार्तिक की कप्तानी में उनकी टीम का सफर सेमीफाइनल तक रहा था. इस बार यह टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना चाहेगी. क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि क्रिस लिन, आंद्रे रसेल और रॉबिन उथप्पा जैसे धाकड़ बल्लेबाज गेंद को सीधे मैदान से बाहर भेज सकते हैं. जिस तरह से उनका बल्लेबाजी क्रम हैं, कोई भी लक्ष्य उनके खिलाफ आसान नहीं होगा. इस संस्करण में अगर किसी भी हार्ड हिटर टीम का जिक्र किया जाए तो केकेआर का नाम सबसे पहले लिया जाएगा.
4. चेन्नई सुपरकिंग्स
जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तबसे लेकर अबतक का चैन्नई का रिकाॅर्ड ऐसा रहा है कि इसे आईपीएल की सबसे सफल टीम कहा जाए तो गलत नहीं होगा और इसकी सबसे बड़ी वजह है कि टीम का शानदार संतुलन बनाकर चलना. इसके अलावा टीम की खास बात टीम की कप्तानी है.एमएस धोनी जैसे सफल कप्तान के पास सुरेश रैना और अम्बाती रायडू जैसे नामी भारतीय खिलाड़ी हैं. रायडू ने पिछले सत्र में खूब रन बटोरे थे. इस लिहाज से आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीमों में चेन्नई को भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है.