IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, लिया गेंदबाजी करने का फैसला
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: IANS)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के एक दूसरे मुकाबले में आज राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से है. हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का निर्णय लिया है.

बता दें कि दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें जब इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं तो हैदराबाद ने दिल्ली को पांच विकेट से शिकस्त दी थी और अब दिल्ली की नजरें उस हार का बदला चुकता करने पर लगी होंगी.

यह भी पढ़ें- SRH vs DC, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद को अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसा माना जा रहा है कि हैदराबाद के नियमित कप्तान केन विलियम्सन इस मैच से टीम में लौट सकते हैं.