ICC World Cup 2019: सौरभ गांगुली ने इस सलामी बल्लेबाज को बताया वर्ल्ड कप का एक्स फैक्टर, इंग्लैंड की पीचे आती हैं रास
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलाहकार सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैच में नाबाद 97 रनों की पारी खेलने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के फॉर्म में लौटने पर खुशी जताई.
ICC World Cup 2019: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलाहकार सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैच में नाबाद 97 रनों की पारी खेलने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के फॉर्म में लौटने पर खुशी जताई. बता दें कि शुक्रवार को धवन अपने पहले T20 शतक से चूक गए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे.
मैच के बाद गांगुली ने कहा, "वह पारी शिखर धवन जैसी ही थी, एक बार वह सेट हो जाते हैं तो मैच को आपसे दूर ले जाते हैं. वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं, हम उन्हें टीम में शामिल करने के लिए तत्पर थे और अच्छा है कि वह फॉर्म में लौट रहे हैं. यह टूर्नामेंट का महत्वपूर्ण क्षण है."
यह भी पढ़ें- MI vs RR, IPL 2019 Live Cricket Score: यहां देखें MI vs RR के आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर
यह पूछे जाने पर कि क्या धवन का फॉर्म आगामी विश्व कप में भारतीय टीम की मदद करेगा? गांगुली ने कहा, "विश्व कप एक अलग प्रारूप है और शिखर इंग्लैंड में बहुत अच्छा खेलते हैं. वह बेहतरीन वनडे क्रिकेटर हैं." कोलकाता को सात विकेट से हराने के बाद दिल्ली आठ अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है.