IPL 2019: आज बेंगलोर (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 54वें मुकाबले में मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का इस सीजन में आज आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. इस मैच में जहां हैदराबाद अंतिम-4 में जगह बनाना चाहेगी तो वहीं बेंगलोर की कोशिश सीजन का अंत जीत के साथ करने पर होगी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
हैदराबाद इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में मात खाने के बाद इस मैच में आ रही है. हैदराबाद के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अगर वह इस मैच में हार भी जाती है तो भी वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है. इसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब को अपने आखिरी दो-दो मैचों में से एक-एक हारना होगा. अपने स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में मनीष पांडे ने जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लिया और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल गए मैच में हैदराबाद को संभाला. उन्हीं की अर्धशतकीय पारी के दम पर हैदराबाद मैच को सुपर ओवर में ले गई थी,च हालांकि वहां उसे हार मिली. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
पांडे ने इस मैच में 47 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में पांडे के अलावा कप्तान केन विलियम्सन, विजय शंकर और रिद्धिमान साहा को भी योगदान देने की जरूरत है. गेंदबाजी में हैदराबाद ने अच्छा किया है लेकिन बेंगलोर में दुनिया के दो सबसे अच्छे बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स हैं, ऐसे में हैदराबाद बेंगलोर को हल्के में नहीं ले सकती. काफी कुछ स्पिनर राशिद कान और खलील अहमद पर निर्भर होगा. राशिद ने अभी तक 13 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं. खलील के हिस्से सात मैचों में 14 विकेट हैं. भुवनेश्वर कुमार से इन दोनों को साथ की जरूरत होगी.
बेंगलोर की बात की जाए तो कोहली की कप्तानी वाली टीम के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं हैं. प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद वह सिर्फ सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी और जीत के साथ ही लीग का अंत करना चाहेगी. बल्लेबाजी कोहली और डिविलियर्स पर ही निर्भर रहेगी. इन दोनों को बीता खराब सीजन भूल आखिरी मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की जरूरत होगी. गेंदबाजी बेंगलोर की चिंता है. युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, नवदीप सैनी को आखिरी मैच में पहले से बेहतर करना होगा.