IPL 2019 Orange Cap: जानें इस साल कौन सा बल्लेबाज ऑरेंज कैप की लिस्ट में हैं सबसे आगे

आईपीएल के 12वें सीजन के रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत 23 मार्च से शुरू हो चुकी है. इस सीजन के पहले ही मैच में पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को सात विकेट से हराते हुए इस सीजन की शानदार शुरुआत की.

ऑरेंज कैप (Photo Credits: File Photo)

आईपीएल 2019: आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से हो चुकी है. इस सीजन के पहले ही मैच में पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को सात विकेट से हराते हुए इस सीजन की शानदार शुरुआत की. जी हां मेजबान टीम के लिए कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. आरसीबी (RCB) के लिए पारी की शुरुआत कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने की. मेहमान टीम 17.1 ओवर में 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. चेन्नई के लिए हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने तीन-तीन विकेट लिए. रविंद्र जडेजा को दो और ड्वेन ब्रावो को एक सफलता हाथ लगी. हरभजन ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया. रायडू के अलावा सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 19 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस दौरान रैना ने अपनी पारी का 15वां रन लेते ही आईपीएल में सबसे पहले 5 हजार रन पूरे करने का रिकार्ड अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: कैफ ने अश्विन की खेल भावना पर उठाये सवाल, जोस बटलर को ऐसे किया था आउट; देखें Video

वहीं इस सीजन के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने कड़े मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को छह विकेट से हराया. हैदराबाद ने सलामी बलेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के शानदार 85 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत कोलकाता के सामने 182 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. कोलकाता के लिए नीतीश राणा (Nitish Rana) ने सर्वाधिक 68 रन बनाए. आंद्रे रसेल (Andre Russell) 19 गेंद पर 49 और शुभमन गिल (Shubman Gill) 10 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं इस सीजन के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 37 रनों से मात दी. चौथे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 14 रनों से हराया.

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: क्रिस गेल ने बना डाला ये खास रिकॉर्ड, विराट और वॉर्नर को पीछे छोड़ा

बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को टूर्नामेंट के अंत में ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है. इस सीजन में कौनसा खिलाड़ी सबसे आगे हैं आप निचे दिए टेबल में देख सकते हैं.

. इस लिस्ट में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 85 रन के साथ सबसे उपर हैं. डेविड वॉर्नर के बाद क्रमशः किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (79) दूसरे नंबर पर, दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत (78) तीसरे नंबर पर, चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (69) और पांचवे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज नीतीश राणा (68) हैं.

Share Now

\