IPL 2019: मुंबई इंडियंस में शामिल होंगे अल्जारी जोसेफ, चोटिल एडम मिल्न की लेंगे जगह

एडम मिल्न को चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह अल्जारी जोसेफ अब तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे.

रोहित शर्मा (Photo Credit-Getty)

IPL 2019 में मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं. टीम ने चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्न  (Adam Milne) की जगह वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को टीम में शामिल किया है. बता दें कि एडम मिल्न को चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह अल्जारी जोसेफ अब तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे.

बता दें कि मुंबई को गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेगा. इस अहम मैच के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की मुंबई की टीम में वापसी हुई है. मु़ंबई को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 37 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी. दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 गेंदों पर 78 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को से मैच से बाहर कर दिया था.

दूसरी तरफ मेजबान बेंगलोर को भी अपने पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में मात्र 70 रन ही ढेर हो गई थी जो कि आईपीएल के इतिहास में छठा न्यूनतम स्कोर है. इसके बाद चेन्नई ने सात विकेट से मैच जीत लिया था.

Share Now

संबंधित खबरें

\