आईपीएल 2019: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 118 रन से हराया, नबी ने 4 विकेट लिए
SRH vs RCB (File Photo)

हैदराबाद. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रायल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को आईपीएल (IPL 2019) मैच में रविवार को यहां 118 रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी. जीत के लिए 232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर (RCB) की टीम 19.5 ओवर में 113 रन पर आउट हो गयी. उसके लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक 37 रन बनाए. पहला मैच खेल रहे प्रयास राय बर्मन ने 19 रन की पारी खेली. रनों के हिसाब से बेंगलुरु की यह दूसरी बड़ी हार है. उसे सबसे बड़ी हार कोलकाता (KKR) के खिलाफ 2008 में 140 रन से मिली थी।

इससे पहले हैदराबाद ने 20 ओवर में दो विकेट पर 231 रन बनाए. उसके लिए दोनों ओपनर्स ने शतकीय पारी खेलीं. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने चौथा शतक लगाते हुए 100 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने पहली शतकीय पारी खेलते हुए 114 रन बनाए. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: जॉनी बेयरस्टो का आरसीबी पर कहर, 52 गेंदों में ठोका तूफानी शतक

बताना चाहते है कि हैदराबाद की जीत में बल्लेबाजों के साथ ही ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) का भी अहम रोल रहा. आरसीबी (RCB) की टीम 113 रनों पर ऑल आउट हो गई और हैदराबाद ने 118 रनों से मैच जीता. हैदराबाद (SRH) की ओर से संदीप शर्मा ने तीन विकेट लिए.

इतने बड़े स्कोर से पार पाने के लिए विराट (RCB) की टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी. लेकिन हैदराबाद के लिए सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने ऐसा होने नहीं दिया. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 11 रन देकर आरसीबी के चार विकेट लिए.