नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
बताना चाहते है पंजाब (SRH) का तक का सफर मिला जुला रहा है. उसने पांच मैचों में से तीन जीते हैं, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद (SRH) ने भी पिछले पांच मैचों में से तीन जीते हैं, जबकि दो में उसे हार मिली है. बल्लेबाजी में लोकेश राहुल (KL Rahul) और सरफराज खान ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन मध्यक्रम की विफलता के कारण पंजाब (KXIP) को मैच गंवाना पड़ गया था. हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार को उम्मीद है कि मोहाली की तेज विकेट डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो को मदद करेगी,
Ashwin calls it right at the toss and elects to bowl first in Mohali.#KXIPvSRH pic.twitter.com/crkk7StsjQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2019
हालांकि नेट रन रेट में उसे बढ़त हासिल है. पिछले मैचों की बात करें, तो हैदराबाद (SRH) को शनिवार को 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) से 40 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि पंजाब (KXIP) की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 22 रनों से पराजय झेलनी पड़ी.