आईपीएल 2019: पंजाब ने 12 रन से जीता मैच, राजस्थान को मिली छठी हार

राजस्थान की ओर से राहुल त्रिपाठी हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 45 गेंद पर 50 रन बनाए. राजस्थान की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज श्रेयस गोपाल, अजिंक्य रहाणे, जोफ्रा आर्चर, एश्टन टर्नर, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन और जोस बटलर रहे.

रविचंद्रन अश्विन (File Photo)

नई दिल्ली. मोहाली में खेले गए आईपीएल (IPL 2019) के एक मुकाबले में पंजाब (KXIP) के कप्तान आर अश्विन की 4 गेंदों में 17 रन की पारी और एम अश्विन-आर अश्विन (R Ashwin) की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हरा दिया है. राजस्थान (RR) की ओर से राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) हाइएस्ट स्कोरर रहे. उन्होंने 45 गेंद पर 50 रन बनाए. राजस्थान (RR) की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज श्रेयस गोपाल, अजिंक्य रहाणे, जोफ्रा आर्चर, एश्टन टर्नर, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन और जोस बटलर रहे.

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान (RR) की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी. राजस्थान (RR) को 5वें ओवर में पहला झटका लगा. जोस बटलर 23 रन बनाकर अर्शदीप सिंह के शिकार बने. इसके बाद 12वें ओवर की चौथी गेंद पर आर अश्विन ने संजू सैमसन को चलता किया. सैमसन ने 27 रनों की पारी खेली. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: पंजाब ने राजस्थान को दिया 183 रनों का लक्ष्य, राहुल ने लगाया सीजन का चौथा अर्धशतक

इससे पहले पंजाब (KXIP) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. पंजाब (KXIP) के लिए सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (52) ने बनाए. उन्होंने 47 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. पारी का आगाज करने आए क्रिस गेल (30) और राहुल टीम को तेज शुरुआत नहीं दे सके. दोनों ने 5.4 ओवर में महज 38 रन जोड़े. इस साझेदारी को जोफ्रा आर्चर ने गेल (Chris Gayle) को आउट कर तोड़ा.

राजस्थान (RR) के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए. धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और ईश सोढ़ी ने एक-एक सफलता हासिल की.

Share Now

\