IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद साक्षी, शाहरुख, और कप्तान धोनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 12वां सीजन अपने चरम पर है. इसी बीच मंगलवार को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को सात विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पांचवां सफलता प्राप्त की.

शाहरुख खान और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 12वां सीजन अपने चरम पर है. इसी बीच मंगलवार को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को सात विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पांचवां सफलता प्राप्त की. मैच के बाद विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई.

जी हां मंगलवार के मैच में धोनी जब कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे, तभी उनकी नजर ऊपर खड़े कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के उपर पड़ी. बता दें कि शाहरुख खान के बगल में धोनी की पत्नी साक्षी भी नजर आईं.

इस तस्वीर में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ऊपर से नीचे खड़े धोनी से नजरें मिला रहे थे और वहीं पर शाहरुख के बगल में उनकी पत्नी भी यह नजारा देख रही थीं. हालांकि, यह कहा नहीं जा सकता कि धोनी की नजर किस पर थी, अपनी पत्नी पर या फिर शाहरुख पर. लेकिन तस्वीर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि धोनी और शाहरुख एक दूसरे को देखकर स्माइल कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: कोलकाता के खिलाफ मिली हार से बौखलाए राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा

बता दें कि मंगलवार को खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल के नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 109 रनों का लक्ष्य दिया था. रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम फाफ डुप्लेसी के नाबाद 43 रनों के बदौलत इस लक्ष्य को 17.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

Share Now

\