IPL 2019: जसप्रीत बुमराह ने कहा- आ रहा हूं चीकू भैया और इस बार आप मेरे टीम में भी नहीं हो, विराट कोहली ने दिया जवाब, कहा- अपने कैप्टन को स्लेज करेगा?
जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली: Photo Credits: Twitter)

IPL 2019: भारत में 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 12वें संस्करण के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.

जी हां वायरल हो रहे इस वीडियो में बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को चुनौती दें रहे हैं. बुमराह वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे है कि वर्ल्ड का बेस्ट बॉलर, नहीं यार अभी तो वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाज के डंडे उड़ाने बाकि है. आ रहा हूं चीकू भैया और इस बार आप मेरे टीम में भी नहीं रहेंगे. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली कहते हैं चीकू भैया? अपने कैप्टन को स्लेज करेगा? चल आखिर सीख ही गया तू, बस चीकू भैया से कोई उधारी एक्सपेक्ट मत करना.

बता दें कि इस वीडियो के कुछ दिन पहले ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपनी जर्सी लॉन्च के मौके पर एक वीडियो जारी किया था. जिसमें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को चुनौती देते हुए नजर आ रहे थे.

इस वीडियो में दिल्ली की नई जर्सी पहने पंत चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं जिसमें वह कह रहे हैं, 'माही भाई, तैयार हो जाओ, खेल दिखाने आ रहा हूं'.” वह कहते हैं- माही भाई ना गुरु के समान हैं. अगर माही भाई नहीं होते तो पता नहीं मैं विकेटकीपर-बैट्समैन होता, नहीं होता? लेकिन इस बारी उनकी टीम पर मैं ऐसा बरसूंगा कि कैप्टन कूल, कूल नहीं रहेंगे. माही भाई तैयार रहना, गेम दिखाने आ रहा हूं.

वहीं चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पंत का जवाब देते हुए कहा 'जब मैं मैदान में उतरा था तो ऐसा ही सोचता था. आजा ऋषभ विकेट के पीछे तो मैं ही रहूंगा. गेम दिखा नाम बना.'