आईपीएल 2019: केएल राहुल की शानदार पारी, पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया
लोकेश राहुल (File Photo)

नई दिल्ली. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 विकेट से हरा दिया है. पंजाब की जीत के हीरो रहे लोकेश राहुल (KL Rahul) ने 53 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद 71 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. हैदराबाद (SRH) को पारी के चौथे ओवर में पहला झटका लगा और एक बार फिर क्रिस गेल लंबी पारी खेलने में विफल साबित हुए.

इसके बाद के एल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल ने पंजाब (KXIP) की पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई और 114 रनों की साझेदारी निभाई. हालांकि, 18वें ओवर में संदीप शर्मा ने मयंक अग्रवाल को विजय शंकर के हाथों कैच कराया. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: केएल राहुल ने हैदराबाद के खिलाफ लगाया टूर्नामेंट का 13वां अर्धशतक

इससे पहले पंजाब (KXIP) ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बनाए. डेविड वॉर्नर (David Warner) उसके हाइएस्ट स्कोरर रहे. उन्होंने 62 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाए.

बता दें कि डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल (IPL) में अपना 39वां अर्धशतक लगाया. वे आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हैं. उनके नाम 36 अर्धशतक हैं. वॉर्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार 7वां अर्धशतक लगाया है.