आईपीएल 2019: धवन-पंत की बदौलत दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया

इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर की टीम दिल्ली आठ अंक के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई. वहीं, कोलकाता की टीम भी आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है.

शिखर धवन (File Photo)

नई दिल्ली. आईपीएल 2019 के 26वें मैच में शिखर धवन के नाबाद 97 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता की टीम को 7 विेकेट से हरा दिया. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 31 गेंद में 46 रनों की पारी खेली. हालांकि अंत में कॉलिन इनग्राम ने 6 गेंदों में 14 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इससे पहले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (65) और अंत में आंद्रे रसेल (45) की तेज तर्रार पारियों ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 178 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

बता दें कि कोलकाता के सिर्फ यह दो बल्लेबाज ही रन कर सके.ज्यादातर बल्लेबाज तेजी दिखाने के कारण जल्दी पवेलियन लौट लिए. दिल्ली ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मेजबान टीम को पहली ही गेंद पर झटका लग गया.

इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर की टीम दिल्ली आठ अंक के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई. वहीं, कोलकाता की टीम भी आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है.

दिल्ली के लिए शिखर धवन 97 रन बनाकर नाबाद रहे. वे अपना पहला आईपीएल शतक नहीं बना सके. दिल्ली को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा था. वे 14 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। आंद्रे रसेल ने श्रेयस अय्यर (6) को आउट किया.

मजबूत लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिल्ली को तेज शुरुआत की जरूरत थी। उसे वह तो मिली, लेकिन उसने दो विकेट शुरुआती छह ओवरों में ही खो दिए। सात गेंदों पर दो छक्के की मदद से 14 रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ 32 के कुल स्कोर पर आउट हुए तो कप्तान श्रेयस अय्यर (6) 57 के कुल स्कोर पर आंद्रे रसेल की गेंद पर पवेलियन लौट लिए।

दूसरे छोर से हालांकि धवन ने तेजी से रन बनाने का सिलसिल जारी रखा. वहीं अय्यर के जाने के बाद क्रिज पर आए पंत ने धीमी शुरुआत की। 10 ओवरों में दिल्ली का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 88 रन था. यहां से पंत ने धीरे-धीरे अपने गियर बदलने शुरू किए और बड़े शॉट लगाने लगे. पंत अपने अर्धशतक से चूक गए। उनका विकेट 162 के कुल स्कोर पर गिरा। पंत ने अपनी पारी में 31 गेंदें खेलीं, जिनमें चार पर चौके और दो पर छक्के लगाए. पंत ने धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की.

पंत जब आउट हुए तब दिल्ली को 17 गेंदों पर 17 रनों की दरकार थी. इसके बाद कॉलिन इनग्राम ने धवन के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. इनग्राम ने हालांकि धवन को पहले आईपीएल शतक से वंचित कर दिया. धवन को शतक के लिए तीन रनों की जरूरत थी और इसलिए वह आराम से खेल रहे थे, लेकिन इनग्राम ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मार दिल्ली को जीत दिलाई. धवन ने अपनी नाबाद पारी में 63 गेंदें खेलीं। उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए. इनग्राम छह गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Share Now

\