KKR vs CSK, IPL 2019 Live Cricket Score: यहां देखें KKR vs CSK के आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) के ऐतिहासिक मैदान में आज आईपीएल के 29वें मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से है. बता दें कि चेन्नई सात मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक लेकर चोटी पर कायम है. वहीं, कोलकाता सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ आठ अंकों की बदौलत दूसरे नंबर पर मौजूद है. दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के सामने होंगी. गुरुवार को चेन्नई में खेले गए मुकाबले में मेजबान चेन्नई ने कोलकाता को सात विकेट से करारी मात दी थी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें)

चेन्नई की धीमी पिच पर कोलकाता की टीम अपने विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) के अर्धशतक की मदद से नौ विकेट पर 108 रन ही बना पाई थी, जिसे चेन्नई ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था. कोलकाता अब अपने घर में चेन्नई से उस हार का बदला लेना चाहेगी. हालांकि, मेजबान टीम के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि इस मैदान पर उसे अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- KKR vs CSK, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

टीम सात विकेट पर 178 रन बनाने के बावजूद इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई. ऐसे में चेन्नई की बेहतरीन बल्लेबाजी के आगे टीम के गेंदबाजों को सतर्क रहना होगा. दूसरी तरफ, विजय रथ पर सवार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है. खुद कप्तान धोनी इस समय टीम लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं. इसके अलावा फॉफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, शेन वाटसन और केदार जाधव भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).

गेंदबाजी में दीपक चाहर इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. चाहर इस सीजन में अबतक 10 विकेट चटकाकर दूसरे सर्वोच्च टेकर गेंदबाज हैं. स्पिन विभाग में अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने अबतक बखूबी अपने अनुभव का फायदा उठाया है. भज्जी चार मैचों में अब तक सात विकेट झटक चुके हैं.