IPL 2019: पंजाब के खिलाफ मैच जिताने के बाद एबी डि विलियर्स ने दिया बड़ा बयान, कहा- फॉर्म में लौटने के लिए इसी पारी की दरकार थी
अब्राहम डिविलियर्स (Photo Credits: IANS )

IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैच में दमदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाने वाले दिग्गज बल्लेबाज एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि उन्हें फॉर्म में लौटने के लिए केवल एक बेहतरीन पारी की दरकार थी. डि विलियर्स ने मेजबान टीम के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' भी चुने गए. इस सीजन बेंगलोर की यह पहली जीत है.

मैच के बाद डि विलियर्स ने कहा, "मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था इसलिए बहुत खुश हूं. सही दिशा में यह एक बहुत छोटा सा कदम है, लेकिन बड़ा भी है. खेल को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है इसलिए मैं कभी निराश हुआ और खुद पर कभी अतिरिक्त दबाव नहीं बनाया. आत्मविश्वास को वापस लाने के लिए केवल एक बेहतरीन पारी चाहिए थी और उम्मीद है कि मैं इसे बकरार रखूंगा."

यह भी पढ़ें- IPL 2019: RCB के कप्तान विराट कोहली पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानें क्या है वजह

एबी डि विलियर्स ने कहा कि वह मैदान पर तेज रहना चाहते है इसलिए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। लगातार 10-11 महीने लय बनाए रखना कठिन होता है. डि विलियर्स ने कहा, "मैं विश्वभर में क्रिकेट के दूसरे प्रारूप में तेज रहना चाहता था इसलिए मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. मेरे करियर में 15 साल बाद मैं लगातार 10-11 महीने खेलकर मैदान पर तरोताजा नहीं रह सकता. मुझे स्थानीय और विश्वविद्यालय के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला और इससे भी मेरा आत्मविश्वास बढ़ा."