IPL 2019: इमरान ताहिर बनें इस साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में आज हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने तीन ओवर के स्पेल में 23 रन खर्च करते हुए दो विकेट लिए, और इसी के साथ ही वह इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

इमरान ताहिर (Photo Credits: Getty Images)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में आज हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने तीन ओवर के स्पेल में 23 रन खर्च करते हुए दो विकेट लिए, और इसी के साथ ही वह इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. ताहिर ने यह उपलब्धि दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ते हुए हासिल की.

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर इमरान ताहिर के लिए आइपीएल का यह सीजन बेहद शानदार रहा. ताहिर ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार दूसरे सीजन में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किए. उन्होंने इस सीजन में कुल 17 मैचों में 26 विकेट लिए हैं. उन्होंने दो बार मैच में 4 विकेट हासिल लिए, और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट रहा. इमरान ने इस सीजन में मध्य ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स की उम्दा गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस ने बनाए 150 रन

बता दें कि आज फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर चेन्नई के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा है. वहीं जवाब में मैदान में उतरी चेन्नई की टीम एक विकेट के नुकसान पर चार ओवर में 33 रन बना चुकी है.

Share Now

\