क्रिकेट खिलाड़ियों से जुड़ी 5 मजेदार और चौंकानेवाली सच्चाई जिसे हर कोई चाहेगा जानना
कपिल देव और हाशिम अमला (Photo credit - File Photo)

मुंबई: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो दशकों से सभी के दिलों पर छाया हुआ है. यह खेल भारत ही नही बल्कि विश्व के अधिकांश देशों में खेला जाता है. भारत में इसके लाखों चाहने वाले है. यहाँ क्रिकेट और खिलाडियों को लोग पूजते है, क्रिकेट भारत के लोगों के दिलों में राज करता है. क्रिकेट को जेंटलमैन्स लोगों का गेम कहा जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी अजीबो गरीब घटनाओं के बारे में बताने जा रहे है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे. और एक बार सोचने पर मजबूर हो जायेंगे की ऐसा भी हो सकता है-

1- शाहिद अजमल:

पाकिस्तान के स्टार बॉलर शाहिद अजमल जिहोंने पाकिस्तान के जीत में कई बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फिर भी उन्हें आज तक कोई भी मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड नही मिला. फिलहाल वो अपने संदिग्ध बोलिंग एक्शन के वजह से टीम से बाहर चल रहे है.

2- हाशिम अमला:

साउथ अफ्रीका टीम के यूनिफार्म पर Castle Lager शराब का विज्ञापन किया जाता है. लेकिन अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम मुस्लिम धर्म से होने के वजह से इसे अपने यूनिफार्म पर नही लगाते हैं.

3- शोएब मलिक:

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक विश्व के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जो क्रिकेट इतिहास में 1 नंबर से लेकर 10वें नंबर तक बैटिंग किये हैं.

4- महेंद्र सिंह धोनी:

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी एक अनूठा रिकार्ड है. वैसे धोनी का उपमहाद्वीपीय मैदानों पर तो बहुत सारे रिकार्ड है जिनमें उनका हेलीकॉप्टर शॉट और लम्बे-लम्बे छक्के दर्शको को बहुत एंटरटेनमेंट करते है लेकिन क्या आपको पता है धोनी ने एशिया के बाहर एक भी शतक नही लगाया है.

5- कपिल देव:

भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के क्रिकेट कैरियर में एक बार भी उन्हें चोट नही लगा. कपिल देव का फिटनेस देखकर आज भी युवा खिलाड़ी उनसे सबक लेते हैं