IND W vs BAN W, ICC U19 Women's T20 WC 2025 Live Toss Updates: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, बांग्लादेश पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
India under-19 Team (Photo: @BCCIWomen)

India Women's U19 National Cricket Team vs Bangladesh Women's U19 National Cricket Team: भारतीय महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का सुपर सिक्स का 6ठा मुकाबला 26 जनवरी(रविवार) को कुआलालंपुर(Kuala Lumpur) के बयूमास ओवल( Bayuemas Oval) में खेला जा रहा हैं. भारतीय महिला अंडर-19 टीम की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं. जिसके वजह से बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करेगी. यह भी पढ़ें: आज टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीती टॉस

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: त्रिशा जी, कमलिनी जी (विकेटकीपर), सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), इश्वरी औसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिथा वीजे, शबनम, पारुणिका सिसोदिया, वैश्नवी शर्मा

 बनाम बांग्लादेश महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: मोसम्मत ईवा, फहोमिदा चोया, सुमैया अख्तर (विकेटकीपर), सादिया इस्लाम, आफिया आशिमा, जन्नतुल माउआ, सुमैया अख्तर (कप्तान), सादिया एक्टर, हबीबा इस्लाम पिंकी, निशिता अख्तर निशी, अनीसा अख्तर सोबा