IPL के 10 से ज्यादा सीजन खेलने के बावजूद ये 3 दिग्गज खिलाड़ी एक बार भी नहीं उठा सके आईपीएल ट्रॉफी
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तैयारियां देश में जोरों पर चालू है. आईपीएल 2021 के लिए हाल ही में चेन्नई में एक मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था. इस ऑक्शन में सभी टीमों ने अपनी जरूरत के हिसाब से नए खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल किया. आईपीएल 2021 के साथ-साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस बनें.
नई दिल्ली, 28 फरवरी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की तैयारियां देश में जोरों पर चालू है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए हाल ही में चेन्नई (Chennai) में एक मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था. इस ऑक्शन में सभी टीमों ने अपनी जरूरत के हिसाब से नए खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल किया. आईपीएल 2021 के साथ-साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) बनें. मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा.
बता दें कि आज अहम इस आर्टिकल के माध्यम से इंडियन प्रीमियर लीग के तीन ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने अबतक आईपीएल में 10 या 10 से अधिक सीजन खेल चूके हैं. इसके बावजूद भी उन्हें अबतक एक बार भी आईपीएल खिताब उठाने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में बात करें आईपीएल के वो कौन से तीन दिग्गज खिलाड़ी हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: RCB ने खोला बड़ा राज, वीडियो में बताया- कैसे उसने मैक्सवेल को खरीदने की प्लानिंग की
विराट कोहली (Virat Kohli):
रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली साल 2008 से एक ही टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 13 सीजन खेले हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें एक बार भी आईपीएल खिताब उठाने का मौका नहीं मिला है.
बता दें कि आईपीएल में कोहली का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है. उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 192 मैच खेलते हुए 184 पारियों में 38.2 की एवरेज से 5878 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम पांच शतक और 39 अर्धशतक दर्ज है. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी वो एक बार भी आईपीएल का ट्रॉफी नहीं उठा पाए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL: इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर पछता रही है RCB की टीम
एबी डीविलियर्स (AB de Villiers):
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का आता है. डीविलियर्स ने भी आईपीएल में 13 सीजन खेले हैं लेकिन इसके बावजूद वो एक बार भी आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा नहीं बन पाए.
एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में अबतक 169 मैच खेलते हुए 156 पारियों में 40.4 की एवरेज से 4849 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम तीन शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीद उनकी टीम ने कर दी बड़ी गलती
क्रिस गेल (Chris Gayle):
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर T20 प्रारूप के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल का नाम आता है. गेल ने आईपीएल में अबतक 12 सीजन खेले हैं, लेकिन उन्हें भी इस टूर्नामेंट में एक बार भी आईपीएल खिताब उठाने का मौका नहीं मिला है.
क्रिस गेल ने आईपीएल में 132 मैच खेलते हुए 131 पारियों में 41.1 की एवरेज से 4772 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम छह शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने इस टूर्नामेंट में 18 विकेट चटकाए हैं.