IPL 2020: लंबे अरसे बाद धोनी और रैना जिस अंदाज में मिले, वो हर शख्स को अपने दोस्त की याद दिला देगा, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के शुरू होने में अब महज गिनती के दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीजन के लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. पिछली बार की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स भी आगामी सीजन के लिए जमकर पसीना बहा रही है. टीम के लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस में भाग लेते हुए देखा गया.

सुरेश रैना और एमएस धोनी (Photo Credit: Video Screengrab)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें संस्करण के शुरू होने में अब महज गिनती के दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीजन के लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. पिछली बार की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) भी आगामी सीजन के लिए जमकर पसीना बहा रही है. टीम के लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस में भाग लेते हुए देखा गया. इस दौरान सीएसके (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और टीम के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) जब काफी लंबे समय बाद एक दूसरे से मिले तो रैना ने धोनी को गले लगाकर उनका स्वागत किया.

बता दें कि धोनी जहां इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, वहीं रैना भी काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. धोनी ने भारतीय टीम के लिए अपना पिछला मुकाबला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में धोनी ने 72 गेदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का की मदद से 50 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, हालांकि फिर भी वो टीम इंडिया को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: इस बार नए लुक के साथ मैदान में उतरेंगे महेंद्र सिंह धोनी, उनका नया अंदाज देख आप भी कहेंगे वाह!!!

इस बार चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल में पहला मुकाबला 29 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है. आगामी सीजन के लिए 38 वर्षीय धोनी बीते सोमवार यानि दो मार्च से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में ट्रेनिंग करनी शरू कर दी है.

Share Now

\