Parthiv Patel ने किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा

भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने आज (9 दिसंबर) क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में पार्थिव पटेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा थे.

पार्थिव पटेल (Photo Credits: Getty Images)

Parthiv Patel Retirement: भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने आज (9 दिसंबर) क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में पार्थिव पटेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. तीन महीने बाद अपना 36वां जन्मदिन मनाने जा रहे पार्थिव ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा ‘‘ मैं आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले रहा हूं. भारी मन से अपने 18 साल के क्रिकेट के सफर का समापन कर रहा हूं.’’  मैथ्यू हेडन ने चाहा था पार्थिव पटेल के मुंह पर घूंसा मारना, जानें क्या था पुरा मामला

भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा ‘‘बीसीसीआई ने काफी भरोसा जताया कि 17 साल का एक लड़का भारत के लिये खेल सकता है. अपने कैरियर के शुरूआती वर्षों में मेरी इस तरह हौसलाअफजाई करने के लिये मैं बोर्ड का शुक्रगुजार हूं.’’ उन्होंने कहा ‘‘मुझे सुकून है कि मैने गरिमा, खेल भावना और आपसी सामंजस्य के साथ खेला. मैने जितने सपने देखे थे, उससे ज्यादा पूरे हुए. मुझे उम्मीद है कि मुझे याद रखा जायेगा.’’

उन्हें लंबे समय से टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था. इसी साल मई महीने में पार्थिव पटेल ने कहा था कि भारत के युवा विकेटकीपरों को राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की करने के लिये लगातार मौके दिये जाने चाहिये जो इस समय नहीं मिल रहे हैं. पार्थिव पटेल ने भारतीय टीम में कई बार विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 17 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उनके नाम टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. सौरव गांगुली की कप्तानी में 17 वर्ष 153 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पार्थिव ने 65 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 मैच शामिल है.  उन्होंने 1696 रन बनाये जिसमें टेस्ट क्रिकेट में 934 रन शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने चार अर्धशतक समेत 736 रन बनाये. इसके अलावा बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 62 कैच लपके और 10 स्टम्पिंग की. उन्होंने 2002 में इंग्लैंड दौरे पर भेजा गया जब उन्होंने रणजी ट्राफी क्रिकेट में भी पदार्पण नहीं किया था. उन्होंने 2004 में भारतीय टीम से बाहर किये जाने के बाद पहला रणजी मैच खेला. पार्थिव की कप्तानी में गुजरात ने रणजी खिताब जीता.

भारत के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच खेलने वाले विकेटकीपर का मानना था कि विराट कोहली जब राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हैं तो वह आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी करने की तुलना में ज्यादा आक्रामक रहते हैं. पटेल दोनों टीम में कोहली के साथ खेल चुके हैं.

पार्थिव पटेल घरेलू क्रिकेट में काफी कामयाब रहे और 194 प्रथम श्रेणी मैचों में 27 शतक समेत 11240 रन बनाये. उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेला. उन्होंने कहा‘‘ मैं आईपीएल टीमों और उनके मालिकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे टीम में शामिल किया और मेरा ध्यान रखा.’’ (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\