ICC Cricket World Cup 2019: विराट कोहली ने कहा- नई जर्सी से खुश हूं, नीला हमारा रंग रहेगा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह नई 'अवे जर्सी' से खुश हैं लेकिन साथ ही कहा है कि उनकी टीम की जर्सी का अहम रंग हमेशा नीला ही रहेगा. भारत को रविवार को यहां लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच खेलना है. मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, "एक मैच के लिए, यह ठीक है.

ICC Cricket World Cup 2019: विराट कोहली ने कहा- नई जर्सी से खुश हूं, नीला हमारा रंग रहेगा
विराट कोहली (Photo Credits: IANS)

ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह नई 'अवे जर्सी' से खुश हैं लेकिन साथ ही कहा है कि उनकी टीम की जर्सी का अहम रंग हमेशा नीला ही रहेगा. भारत को रविवार को यहां लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच खेलना है. मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, "एक मैच के लिए, यह ठीक है. मुझे नहीं लगता कि हम हमेशा के लिए इस तरफ बढ़ रहे हैं क्योंकि नीला हमेशा से हमारा रंग रहा है. हमें उसे पहनने में गर्व होता है. एक बदलाव के लिए और मौके को देखते हुए यह अच्छी किट है."

उन्होंने कहा, "मुझे यह पंसद आई. मैं इसे आठ अंक दूंगा. मैं किसी कारण यह नहीं कह रहा हूं बल्कि मुझे सच में यह जर्सी अच्छी लगी है. रंगों का संयोजन अच्छा है." भारत यह नई जर्सी होम-अवे नियम के तहत पहनेगी क्योंकि मेजबान इंग्लैंड की जर्सी का रंग भी भारत की जर्सी से काफी मिलता जुलता है. इसलिए भारत को नई जर्सी को कुछ अलग तरह से तैयार किया गया है और इसके पिछले हिस्से को नांरगी रंग का बनाया है. वहीं कंधों पर भी केसरिया रंग है.

यह भी पढ़ें- IND vs WI, CWC 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को मिला मैन ऑफ द मैच

बीसीसीआई ने शुक्रवार को जब नई जर्सी जारी की उसके बाद टीम के कई खिलाड़ियों ने नई जर्सी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालीं. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ट्वीटर पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा, "नई जर्सी के साथ तैयार हूं." तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी ट्वीटर पर फोटो साझा कर लिखा, "नई जर्सी के साथ अगले मैच के लिए तैयार."

भारतीय टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक की तस्वीरें नई जर्सी के साथ साझा की गई हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी 54 सेकेंड़ का वीडियो ट्वीट किया था जिसमें भारतीय खिलाड़ी नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. भारत के इस विश्व कप में छह मैचों में 11 अंक हैं और वह इस समय दूसरे स्थान पर है. उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए सिर्फ एक अंक चाहिए.


संबंधित खबरें

Virat Kohli and Rishabh Pant Meme Template: ICT फैंस ने वायरल विराट कोहली और ऋषभ पंत की ऑन-फील्ड मोमेंट पर बनाए मजेदार मीम्स, उठाएं इंस्टाग्राम रील्स का लुत्फ!

Australia vs India: योगराज सिंह ने बुमराह का न खेलना हार का बड़ा कारण बताया, विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर कही ये बात

Video: इरफान पठान ने विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर उठाए सवाल, बोले- भारत को सुपरस्टार संस्कृति की जरूरत नहीं

Most Runs in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने बल्ले से किया धमाल! जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

\