India A National Cricket Team vs UAE National Cricket Team Preview: भारतीय ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 (ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024) का आठवां मुकाबला अल अमराट (Al Amerat) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला जाएगा. तिलक वर्मा की अगुआई में भारत ए ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत पाकिस्तान पर सात रन से जीत हासिल कर की थी. सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि अंशुल कंबोज ने दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की. इस बीच, इमर्जिंग टीम्स टी20 एशिया कप में यूएई बनाम भारत ए मैच से पहले हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स के लिए नीचें स्क्रॉल करें. यह भी पढ़ें: आज इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत ए और यूएई के बीच मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
संयुक्त अरब अमीरात ने भी अपने पहले मैच में ओमान पर चार विकेट से जीत के साथ शुरुआत की, यूएई ने मेजबान टीम को सम्मानजनक 150 रनों पर रोक दिया और फिर 19.1 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. जवादुल्लाह और मुहम्मद फारूक की अनुभवी जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी की और तीन-तीन विकेट चटकाए. इस बीच, तनिश सूरी और सैयद हैदर शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इस मैच में उनसे अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है.
टी20 में भारत ए बनाम युएई हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स(IND A vs UAE Head To Head): भारत ए बनाम यूएई के बीच अबतक एकमात्र टी20 फॉर्मेट में एकमात्र मुकाबला खेला गया हैं. जिसमें टीम इंडिया को बिजाई मिली थी. टीम इंडिया एक मजबूत पक्ष लग रही हैं. दूसरी तरफ, युएई की टीम भी मजबूत टीम नजर आ रही हैं.
भारत ए बनाम संयुक्त अरब अमीरात मुकाबले में प्रमुख खिलाड़ी (Key Players): तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अंशुल कंबोज, मयंक राजेश कुमार, तनिष सूरी, मुहम्मद फारूक ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है.
भारत ए बनाम संयुक्त अरब अमीरात मुकाबले में मिनी-बैटल (Mini Battle): टीम इंडिया और युएई के बीच खेले जानें वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले में कई मिनी बैटल देखने को मिल सकता है. अभिषेक शर्मा बनाम मुहम्मद जवादुल्लाह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसका प्रशंसक उत्सुकता से इंतजार कर रहे होंगे, अंशुल कंबोज और मयंक राजेश कुमार के बीच की लड़ाई भी होगी. ये दोनों मिनी मुकाबले मैच का नतीजा तय कर सकते हैं. इसके अलावा दोनों कप्तानों तिलक वर्मा और बासिल हमीद के बीच भी सबसे ज्यादा रन बनाने और अपने टीम को जीत दिलाने की अलग जंग छिड़ेगी.
भारत ए बनाम संयुक्त अरब अमीरात मैच कब और कहां आयोजित किया जाएगा?
भारतीय ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का आठवां मुकाबला अल अमराट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 में भारतीय समयानुसार शाम 07:00 PM बजे से खेला जाएगा. जिसका टॉस 06:30 PM बजे होगा.
भारत ए बनाम संयुक्त अरब अमीरात मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत ए बनाम संयुक्त अरब अमीरात आठवें मुकाबले का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, जो अपने टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 पर सीधा प्रसारण उपलब्ध कराएगा. भारत ए बनाम संयुक्त अरब अमीरात मैच का सीधा प्रसारण ऑनलाइन फैंस फैनकोड की एप और ब्राउजर दोनों पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप अपने स्मार्ट टीवी पर भी फैनकोड की एप पर ये मैच देख सकते हैं.
भारत ए बनाम संयुक्त अरब अमीरात मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (कप्तान), नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, राहुल चाहर, अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम
संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: मयंक राजेश कुमार, तनिष सूरी, विष्णु सुकुमारन, राहुल चोपड़ा, सैयद हैदर शाह (विकेटकीपर), बासिल हमीद (कप्तान), नीलांश केसवानी, संचित शर्मा, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, ओमिद रहमान