Indian Women National Cricket Team vs New Zealand Women National Cricket Team ODI Head To Head: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मुकाबला आज यानी गुरुवार 24 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वह अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में यास्तिका भाटिया विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा पहले वनडे को जीतकर टीम इंडिया की नजरें सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने पर होगी. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम यूएई में टी20 विश्व कप ट्रॉफी उठाकर अपनी जीत की लय जारी रखना चाहेगी. मेहमान टीम की भी नजरें सीरीज में 1-0 बढ़त बनाने पर होगी. यह भी पढें: IND W vs NZ W 1st ODI 2024 Live Streaming: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड की टीम वनडे में अब तक कुल 54 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड ने 33 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि भारत को सिर्फ 20 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है.
बता दें की न्यूजीलैंड ने पिछले पांच वनडे मैचों में से चार में भारत की महिलाओं को हराया है 2022 के वनडे विश्व कप में जब दोनों टीमों का आखिरी बार आमना-सामना हुआ था, तब न्यूजीलैंड ने 62 रनों की आसान जीत दर्ज की थी. 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 198 रनों पर सिमट गई थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी.
न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), ईडन कार्सन, ली ताहुहू, हन्ना रोवे, जेस केर.