India Women vs Ireland Women, 1st ODI Match Live Streaming In India: टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बता दें कि टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 8 सालों के बाद सीरीज हो रही है, और प्रशंसकों को कड़ी टक्कर की उम्मीद है. आयरलैंड की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. भारत की मजबूत टीम को उनके घरेलू मैदान पर चुनौती देने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, टीम इंडिया की युवा टीम कप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में इस सीरीज में जीत के इरादे से उतरेगी.

IND W vs IRE W (Photo: @BCCIWomen /@IrishWomensCric )

India Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team, 1st ODI Match 2025 Live Streaming: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज यानी 10 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का ऐलान हो चूका है. इस सीरीज में कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया है. यह वनडे सीरीज आईसीसी चैम्पियनशिप मैच के अंतर्गत खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर हैं. जबकि, आयरलैंड की अगुवाई गैबी लुईस (Gaby Lewis) कर रहीं हैं. India Women vs Ireland Women, 1st ODI Match 2025 Pitch Report And Weather Update: राजकोट में भारतीय बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या आयरलैंड के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

बता दें कि टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 8 सालों के बाद सीरीज हो रही है, और प्रशंसकों को कड़ी टक्कर की उम्मीद है. आयरलैंड की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. भारत की मजबूत टीम को उनके घरेलू मैदान पर चुनौती देने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, टीम इंडिया की युवा टीम कप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में इस सीरीज में जीत के इरादे से उतरेगी.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है, जिसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रतीका रावल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष शामिल हैं.गेंदबाजी में टीटास साधु की अगुवाई में तेज गेंदबाजी आक्रमण तैयार है. स्पिन डिपार्टमेंट में दीप्ति शर्मा, तनुजा कंवर और प्रिया मिश्रा टीम को मजबूती देंगे.

आयरलैंड की टीम की अगुवाई गेबी लुइस करेंगी. उनके साथ ओपनिंग में सारा फोर्ब्स मैदान संभालेंगी. मिडिल आर्डर में लौरा डेलानी, लिया पॉल और ऑर्ला प्रेंडरगास्ट मुख्य बल्लेबाज होंगी. ऑलराउंडर अर्लीन केली और जॉर्जिना डेम्पसी टीम को मजबूती देंगी. गेंदबाजी आक्रमण में फ्रेया सार्जेंट और ऑर्ला प्रेंडरगास्ट तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (INDW vs IREW Head To Head)

भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ कुल 26 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. 26 में से टीम इंडिया ने 21 मैच जीतकर बढ़त हासिल की है, जबकि आयरलैंड ने पांच मैचों में जीत हासिल की है.

भारतीय महिला और आयरलैंड महिला के बीच पहला वनडे कब खेला जाएगा?

भारतीय महिला और आयरलैंड महिला के बीच पहला वनडे मुकाबला आज यानी 10 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, आधे घंटे पहले टॉस होगा.

भारतीय महिला और आयरलैंड महिला के बीच पहला वनडे मुकाबला कहां देखें?

बता दें की भारत में टीवी पर भारतीय महिला और आयरलैंड महिला वनडे सीरीज़ का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पहले वनडे मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टीम इंडिया: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीका रावल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, मिन्नू मणि, ऋचा घोष, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, टीटास साधु, सायमा ठाकोर.

आयरलैंड: गेबी लुइस (कप्तान), सारा फोर्ब्स, लौरा डेलानी, लिया पॉल, ऑर्ला प्रेंडरगास्ट, उना रेयमंड होय, अर्लीन केली, जॉर्जिना डेम्पसी, एमी मैग्वायर, फ्रेया सार्जेंट, एलाना डैल्ज़ेल.

Share Now

Tags

ind w vs ire w 1st odi ind w vs ire w 1st odi 2025 ind w vs ire w live streaming IND W vs IRE W Live Streaming In India ind w vs ire w odi ind w vs ire w odi 2025 ind w vs ire w odi odi head to head ind w vs ire w odi stats Ind-w vs IRE-w India Women vs Ireland Women india women vs ireland women 1st odi india women vs ireland women 1st odi 2025 india women vs ireland women 2025 india women vs ireland women odi india women vs ireland women odi 2025 India Women vs Ireland Women ODI 2025 Live Streaming india women vs ireland women odi head to head india women vs ireland women odi record India Women vs Ireland Women ODI Stats Indian Women National Cricket Team Indian Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team Indian Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team ODI Live Streaming INDW vs IREW Live Streaming INDW vs IREW Live Streaming In India Ireland Women National Cricket Team Rajkot Rajkot Weather Rajkot Weather Report Rajkot Weather Update Saurashtra Cricket Association Stadium Saurashtra Cricket Association Stadium Pitch Report आयरलैंड आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टीम इंडिया टीम इंडिया बनाम आयरलैंड भारत बनाम आयरलैंड भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम राजको सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

\