England Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team, 5th T20I Match 2025 Live Toss And Scorecard Update: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला आज यानी 12 जुलाई को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया. पहली बार वहां टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ अपने नाम की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली हैं. अब टीम इंडिया की निगाहें सीरीज अपने नाम करने पर हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के हाथों में हैं. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. यह भी पढें:
इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
🚨 England won the toss and decided to bowl first. 🏏
• Lauren Bell and Lauren Filer rested; Em Arlott, Linsey Smith return
• Amanjot Kaur and Sneh Rana make way for Harleen Deol and Kranti Goud (debut)#CricketTwitter #ENGvIND pic.twitter.com/pSNwoS5Tkz
— Female Cricket (@imfemalecricket) July 12, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
5th T20I. Eng XI. D. Wyatt-Hodge, S. Dunkley, M. Bouchier, T. Beaumont (c), A. Jones (wk), P. Scholfield, S. Ecclestone, E. Arlott, I. Wong, C. Dean, L. Smith. https://t.co/lSqFx9aVLP #ENGvIND #5thT20I
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 12, 2025
इंग्लैंड: सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट-हॉज, माइया बाउचियर, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), पेगे स्कोल्फ़ील्ड, सोफी एक्लेस्टोन, एम अर्लॉट, चार्लोट डीन, इस्सी वोंग, लिन्से स्मिथ.
5th T20I. IND XI. S. Mandhana, S. Verma, J. Rodrigues, H. Kaur (c), H. Deol, R. Ghosh (wk), D. Sharma, R. Yadav, A. Reddy, K. Goud, S. Charani. https://t.co/lSqFx9aVLP #ENGvIND #5thT20I
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 12, 2025
टीम इंडिया: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
चौथे टी20 मुकाबले में मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 126 रन ही बना सकी. भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ और कसी हुई गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
नोट: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY