India vs West Indies 2nd T20I 2019: रोहित शर्मा का शानदार अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 168 रन का लक्ष्य
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आज सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा है.
India vs West Indies 2nd T20I 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आज सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा है.
टीम इंडिया के लिए आज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. शर्मा के T20 क्रिकेट करियर का यह 17वां अर्धशतक रहा. रोहित के लिए आज जो सबसे उपलब्धि रही वह थी T20 में फॉर्मेट में क्रिस गेल (Chris Gayle) के छक्को का रिकॉर्ड तोड़ना.
यह भी पढ़ें- Ind vs WI: भारत को मिली जीत, मगर इस चीज से परेशान होंगे कप्तान कोहली
जी हां शर्मा अब T20 क्रिकेट मुकाबले में सर्वाधिक छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम था. गेल ने 58 मैच खेलते हुए 105 छक्के लगाए थे, वहीं अब शर्मा के नाम 96 मैचों में कुल 107 छक्के हो गए हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के लिए आज शिखर धवन ने 23, कप्तान विराट कोहली ने 28, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 04, मनीष पांडे ने 06, क्रूणाल पांड्या ने नाबाद 20 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 09 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- Ind vs WI 1st T20I 2019: पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से दी मात
वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कोटरेल और ओशेन थॉमस ने क्रमशः 2-2 सफलता प्राप्त की, वहीं कीमो पॉल ने 1 विकेट लिया.