IND vs WI 1st ODI 2019: पहले वनडे मुकाबले में बने ये प्रमुख रिकॉर्ड्स

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में आज मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारत बनाम वेस्टइंडीज (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies 1st ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में आज मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज के लिए मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 गेदों में 11 चौके और सात छक्के की मदद से 139 रन की बेहतरीन पारी खेली. हेटमायर के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने 151 गेदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 102 रन की जिम्मेदाराना पारी खेली. बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 288 रन का लक्ष्य रखा था, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम ने इस लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड्स बनें, जो इस प्रकार हैं-

1- भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे आज मैदान में उतरते ही देश के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाले 228वें प्लेयर बनें.

2- भारत और वेस्टइंडीज के बीच अबतक 131 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 62 और वेस्टइंडीज ने 63 बार जीत दर्ज की है.

3- कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज शाई होप ने आज 149 गेंद में अपने वनडे क्रिकेट करियर का आठवां शतक पूरा किया. बता दें कि वनडे क्रिकेट में यह दूसरी सबसे धीमी शतकीय पारी है. सबसे धीमी शतकीय पारी का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के टॉम कूपर के नाम है. कूपर ने 151 गेंद में शतक लगाया था.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 1st ODI 2019: शिमरोन हेटमायर और शाई होप का शानदार शतक, वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से किया पराजित

4- आज के मैच में स्पिनरों ने कुल 33 ओवर की गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. बता दें कि भारत में यह पहला मौका है जब स्पिनरों ने इतने ओवर की गेंदबाजी की और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

5- कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 10 मैचों में पहली बार दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकामयाब रहे.

बता दें कि वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को उम्दा बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया है. हेटमायर ने आज 106 गेदों का सामना करते हुए 11 चौके और सात छक्के की मदद से 139 रन की बेहतरीन पारी खेली.

Share Now

\