IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर ये 3 भारतीय गेंदबाज मेजबान टीम के लिए साबित हो सकते हैं काल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले के खत्म होने के बाद सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नजर अब श्रीलंका दौरे पर जानें वाली भारतीय युवा ब्रिगेड पर टिकी हुई है. टीम इंडिया यहां मेजबान टीम के साथ क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I श्रृंखला खेलेगी. आगामी दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने एक मजबूत टीम का चयन किया हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Instagram/deepak_chahar9)

नई दिल्ली, 27 जून: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले के खत्म होने के बाद सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नजर अब श्रीलंका दौरे पर जानें वाली भारतीय युवा ब्रिगेड पर टिकी हुई है. टीम इंडिया यहां मेजबान टीम के साथ क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I श्रृंखला खेलेगी. आगामी दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने एक मजबूत टीम का चयन किया हैं. टीम में युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. बल्लेबाजी में जहां शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे जैसे शानदार खिलाड़ी हैं, वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर जैसे गेंदबाज हैं, जो विपक्षी टीम को पस्त करने का होसला रखते हैं. बात करें श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए कौन से तीन गेंदबाज काफी कारगर साबित हो सकते हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar):

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. कुमार की कहर बरपाती गेंदबाजी से सभी लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं. कुमार को पिच से थोड़ी भी मदद मिली तो वह श्रीलंका के लिए काल साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ENG(W) vs IND(W) 1st ODI 2021: भारतीय कप्तान Mithali Raj की जुझारू अर्धशतकीय पारी, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 202 रन का लक्ष्य

बात करें कुमार के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 21 टेस्ट मैच खेलते हुए 37 पारियों में 63 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने भारत के लिए वनडे में 117 मैच खेलते हुए 116 पारियों में 34.1 की एवरेज से 138 और T20I क्रिकेट में 48 मैच खेलते हुए 48 पारियों में 26.7 की एवरेज से 45 विकेट चटकाए हैं.

दीपक चाहर (Deepak Chahar):

भारत के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बहुत कम समय में ही लोगों को अपनी शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया है. आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी धारधार गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के स्टंप उखड़ते हुए देखे गए हैं. ऐसे में वह भारतीय टीम के लिए श्रीलंका दौरे पर तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 13 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 13 पारियों में 20.1 की एवरेज से 18 विकेट चटकाए हैं. T20I क्रिकेट के अलावा उन्होंने भारत के लिए अबतक तीन वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान इन्होने तीन पारियों में 64.5 की एवरेज से दो सफलता प्राप्त की है.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal):

भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिरकी से कौन वाकिफ नहीं है. मैदान में चहल का जादू चला तो विपक्षी टीम को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगती.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया को पूर्व इंग्लिश कप्तान की सलाह, कहा- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Bhuvneshwar Kumar को बुलाएं

चहल ने देश के लिए अबतक 54 वनडे मैच खेलते हुए 53 पारियों में 27.3 की एवरेज से 92 विकेट चटकाए हैं. वनडे में उनके नाम क्रमशः दो-दो बार चार एवं पांच विकेट लेने का कारनामा है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 48 T20I मैच खेलते हुए 48 पारियों में 25.4 की एवरेज से 62 सफलता प्राप्त की है.

Share Now

\