लंदन, 27 जून: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) महिला क्रिकेट टीम के बीच ब्रिस्टल (Bristol) स्थित काउंटी ग्राउंड (County Ground) में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India women's national cricket team) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने 72 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. राज ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 108 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को अब यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवरों में 181 रन बनाने होंगे.
टीम इंडिया के लिए कप्तान के अलावा अपना पहला वनडे मुकाबला खेल रही शेफाली वर्मा ने 14 गेंद में तीन चौके की मदद से 15, दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में एक चौका की मदद से 10, पूनम राउत ने 61 गेंद में चार चौके की मदद से 32, उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने सात गेंद में एक, दीप्ति शर्मा ने 46 गेंद में तीन चौके की मदद से 30, पूजा वस्त्राकर ने 17 गेंद में दो चौके की मदद से 14, विकेटकीपर खिलाड़ी तानिया भाटिया ने 12 गेंद में सात, शिखा पांडे ने सात गेंद में नाबाद तीन और झूलन गोस्वामी ने तीन गेंद में नाबाद एक रन की पारी खेली.
India post 201/8 from their 50 overs!
Mithali Raj stars with the bat, making 72, while Sophie Ecclestone is the pick of the bowlers for England with figures of 3/40.#ENGvIND | https://t.co/L4wLaLrMrz pic.twitter.com/C69YXm5zbB
— ICC (@ICC) June 27, 2021
यह भी पढ़ें- Shafali Verma सभी प्रारूपों में पदार्पण करने वाली सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बनीं
इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 40 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. एक्लेस्टोन ने कप्तान मिताली राज, उपकप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर को अपना शिकार बनाया. एक्लेस्टोन के अलावा टीम के लिए आन्या श्रबसोल और कैथरीन ब्रंट ने क्रमशः दो-दो और केट क्रॉस ने एक सफलता प्राप्त की.