टीम इंडिया को पूर्व इंग्लिश कप्तान की सलाह, कहा- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Bhuvneshwar Kumar को बुलाएं
भुवनेश्वर कुमार (Photo Credits: Getty Images)

लंदन, 27 जून: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को अब मेजबान टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. आगामी श्रृंखला के शुरू होने से पहले मेजबान टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने टीम इंडिया को सलाह दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को बुलाना चाहिए.

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने फाइनल मुकाबले में कमेंट्री के दौरान कहा कि भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड दौरे के लिए बुलाया जाना चाहिए. उनका मानना है कि वह चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन वह भारत के लिए जितना मैच यहां खेलेंगे मेहमान टीम को उतना ही फायदा प्राप्त होगा. भुवनेश्वर के लिए इंग्लैंड की परिस्थितियां अनुकूल हैं.

यह भी पढ़ें- ENG(W) vs IND(W) 1st ODI live streaming: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

बता दें कि भुवनेश्वर कुमार का वाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन रहा है. भारतीय तेज गेंदबाजों ने यहां अबतक 19 विकेट चटकाए है. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने दो बाद पांच विकेट लेते हुए सर्वाधिक सफलता प्राप्त की है.

बात करें भुवनेश्वर कुमार के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक इस फॉर्मेट में 21 मैच खेलते हुए 37 पारियों में 26.1 की एवरेज से 63 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन बार चार और चार बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में कुमार का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 82 रन खर्च कर छह विकेट है.