सूरत. सलामी बल्लेबाज लीजेले ली और कप्तान सुने लूस की शानदार पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को छठे और आखिरी मैच में टी20 क्रिकेट के उसके दूसरे न्यूनतम स्कोर 70 रन पर समेटकर 105 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाये. जवाब में भारतीय टीम 17 . 3 ओवर में 70 रन पर आउट हो गई जो टी20 क्रिकेट में उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है. रनों के अंतर से हिसाब से यह किसी भी टीम की भारत के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत रही.
दक्षिण अफ्रीका के लिये ली ने 47 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाये जबकि लूस ने 56 गेंद में सात चौकों की मदद से 62 रन बनाये.
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 105 रन से हराया-
INDIA BOWLED OUT!
First over and spinner Nondumiso Shangase dismisses both Patil and Yadav.
Well done to SA for winning by 105 runs.🇿🇦🇿🇦🇿🇦🇿🇦🇿🇦🇿🇦🇿🇦🇿🇦🇿🇦#ProteasWomen #INDvSA #WeAreMore #AlwaysRising
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) October 4, 2019
भारत के लिये सिर्फ वेदा कृष्णामूर्ति (26) और अरूंधति रेड्डी (22) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी. अपना सौवां टी20 मैच खेल रही कप्तान हरमनप्रीत कौर एक रन ही बना सकी.