भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज कोरोनोवायरस के कारण रद्द कर दी गई है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था. इसके बाद लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था. बीसीसीआई ने कहा था कि कोरोनावायरस के कारण यह मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. वहीं इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि अब यह सीरीज को ही रद्द किया जा रहा है. इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी ट्वीट के माध्मय से सीरीज रद्द किए जाने की पुष्टि कर दी है.
आईसीसी ने ट्वीट किया, तय: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज को कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रसार के कारण रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. यह खबर तब आई जब बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन को भी स्थागित करने का फैसला किया.
BCCI Sources: India vs South Africa ODI matches in Lucknow and Kolkata called off in view of #Coronavirus. pic.twitter.com/zMcJbTizxr
— ANI (@ANI) March 13, 2020
आईपीएल-2020 की शुरुआत पहले 29 मार्च से होना थी लेकिन अब बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है. खेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक चेतावनी जारी करते हुए सभी महासंघों से कहा था कि वह जो भी आयोजन करें वो बिना दर्शकों के करें.