Ind vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के आठवें मुकाबले में आज साउथैंप्टन (Southampton) के द रोज बाउल मैदान (Rose Bowl Cricket Ground) में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ है. भारतीय टीम आज के मैच से जहां अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत कर रही है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट में अपने दोनों शुरूआती मैच गवांकर संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. अफ्रीका के इस प्रदर्शन से साफ पता चलता है कि टीम का मनोबल गिरा हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया इसका फायदा उठाते हुए विराट की अगुआई में जीत के साथ अपनी शुरुआत करना चाहेगी. वहीं, फाफ डु प्लेसिस की अगुआई में द. अफ्रीकी टीम चोकर्स का दाग हटाने के इरादे से मैच खेलने उतरेगी. अगर आज विकेट और मौसम की बात करें तो इस प्रकार हो सकता है-
कैसा रहेगा मौसम का हाल:
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान बारिश की संभावना कम बताई जा रही है, हालांकि हल्के बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो यहां बारिश की संभावना 7-11 प्रतिशत है. तापमान 16-17 डिग्री रहने की आशंका है.
पिच रिपोर्ट:
साउथैंप्टन (Southampton) के द रोज बाउल मैदान (Rose Bowl Cricket Ground) में काफी रन बन सकते हैं. पहले वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 297 रन बनाये थे. पिच पर हल्की घास है और यह काफी सही और ठोस दिख रही है.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस.