IND vs SA 3rd Test Match 2019: रोहित शर्मा ने लगाया अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा कर लिया है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: IANS)

India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा कर लिया है. शर्मा ने अपनी इस दोहरी शतकीय पारी के दौरान 249 गेदों का सामना करते हुए 28 चौके और 5 छक्के लगाए. फिलहाल शर्मा 205 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं.

भारतीय टीम का स्कोर 87.1 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 363 रन है. मैदान में रोहित शर्मा के साथ टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा 33 गेंद में 15 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 10, चेतेश्वर पुजारा 0, कप्तान विराट कोहली 12 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 115 हैं. बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में मात्र 39 रन पर तीन विकेट गिर जानें के बाद रहाणे ने शर्मा के साथ मिलकर 267 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मुशिकल हालात से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: रोहित शर्मा ने तीसरे शतक के साथ पूरे किए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 2000 रन

बात करें दक्षिण अफ्रीका के लिए तो टीम के लिए अबतक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की है. रबाडा के अलावा एनरिक नोर्टजे और जॉर्ज लिंडे ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है. बता दें कि चौथे दिन की एक मात्र सफलता जॉर्ज लिंडे के हाथ लगी है.

Share Now

संबंधित खबरें

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Score Update: बेनोनी में टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा वनडे मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Toss And Scorecard: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

South Africa U19 vs India U19, 3rd Youth ODI Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

IND U19 vs SA U19, 3rd Youth ODI Match Pitch Report: तीसरे वनडे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज बरपाएंगे कहर; मुकाबले से पहले यहां जानें बेनोनी की पिच रिपोर्ट

\