India vs South Africa, 2nd Test Match Day 5 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवें दिन का खेल, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेल जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 27 रन बनाए थे. टीम इंडिया को जीत के लिए 522 रन बनाने हैं. दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर अपनी पकड़ पूरी तरह से बना ली है. स्टंप्स तक कुलदीप यादव नाबाद 4 रन और साई सुदर्शन नाबाद 2 रन क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, 2nd Test Match Day 5 Live Streaming: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया को 30 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. सीरीज का पहला ही मैच हारकर टीम इंडिया इस वक्त बैकफुट पर है. पांचवें दिन का खेल आज यानी 26 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा. अब दूसरे टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरी हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test 2025 Day 4 Scorecard, Stumps: चौथे दिन का खेल खत्म! विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर बनाए 27, दक्षिण अफ्रीका जीत से 8 कदम दूर

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेल जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 27 रन बनाए थे. टीम इंडिया को जीत के लिए 522 रन बनाने हैं. दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर अपनी पकड़ पूरी तरह से बना ली है. स्टंप्स तक कुलदीप यादव नाबाद 4 रन और साई सुदर्शन नाबाद 2 रन क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी 260/5 पर घोषित की थी.

कुछ ऐसा रहा चौथे दिन का खेल

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स की 94 रन की शानदार पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 260 रन बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा टोनी डी जोरजी के बल्ले से 49 रन निकले. टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए. ट्रिस्टन स्टब्स की दूसरी पारी में शुरुआती झटके लगे और दोनों सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. यशस्वी जायसवाल 13 रन और केएल राहुल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

कुछ ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी 260/5 के स्कोर पर घोषित कर दी. ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा जोरजी ने 68 गेंदों में 49 रन बनाए. रविंद्र जडेजा ने 28.3 ओवर गेंदबादी की और 3 मेडन के साथ 62 रन देकर 4 विकेट लिए. जडेजा के अलावा 1 सफलता वाशिंगटन सुंदर को मिली. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 201 रन पर समाप्त हो गई थी.

IND vs SA 2nd Test Live Streaming And Telecast Details (टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट)

कहां और कहां खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल?

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल आज यानी 26 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.

कैसे देख सकते हैं टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल?

टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट मैच फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है.

फ्री में यूं देखें टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल?

टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट मैच फ्री में डीडी फ्री डिश पर फैंस देख सकते हैं.

नोट: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Share Now

\