IND vs SA 1st T20I, 2019 Match Weather Report: धर्मशाला में काले बादलों ने डाला डेरा
धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Photo Credits: BCCI)

India vs South Africa 1st T-20I: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच आज हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रविवार यानि आज खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की प्रबल संभावना है.

वहीं बात करें धर्मशाला के विकेट के बारे में तो यह मैदान तेज गेदबाजों की मददगार मानी जाती है. वहीं आज के मैच के दौरान अगर यहां बारिश होती है तो इस विकेट पर तेज गेंदबाज और ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं.

बता दें कि मैच से एक दिन पूर्व बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से धर्मशाला की एक तस्वीर शेयर की है. शेयर कि गई तस्वीर में मैदान के ऊपर मानसूनी काले बादलों को देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें- IND vs SA T20 Series 2019: ऋषभ पंत ने धर्मशाला रवाना होते हुए इन दो स्टार खिलाड़ियों के साथ शेयर की तस्वीर

ज्ञात हो कि दोनों टीमें T20 सीरीज में पिछली बार 2018 में आमने-सामने हुईं थीं. इस दौरान भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था.