पुलवामा आतंकी हमला: भारत-पाक मैच के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं- ICC सीईओ

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा था कि पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगामी विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिये.

भारत-पाकिस्तान मुकाबले की फाइल फोटो (Photo Credit-PTI)

पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) के बाद पुरे देश में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ गुस्सा है. हर कोई भारतीय जवानों पर बर्बर हमले का विरोध कर रहा है. बच्चे व महिलाएं सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, क्रिकेट क्लब और बड़े खिलाड़ियों ने भी इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राजस्थान क्रिकेट संघ, पीसीए मोहाली, सीसीआई और हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन ने पाक खिलाड़ियों की तस्वीर हटा दी है. इस बीच इस साल होने वाले ICC Cricket World Cup 2019 में होने वाले भारत-पाक मैच का भी विरोध हो रहा था. कई लोग इस मैच को नहीं खेलने की मांग कर रहे थे. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी कहा था कि भारत को 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए. मगर ICC ने कहा है कि 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में बदलाव होगा.

बता दें कि 16 जून को मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. ICC के सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा, 'इस भयावह घटना से प्रभावित लोगों के साथ हमारी सहानुभूति है और हम अपने सदस्यों के साथ हालात पर नजर रखेंगे.' उन्होंने कहा, 'ऐसे कोई संकेत नहीं है कि ICC Cricket World Cup का कोई मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा.'

यह भी पढ़े: वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन के बाद मोहम्मद शमी ने किया बड़ा ऐलान, शहीद सीआरपीएफ जवानों की पत्नियों को देंगे पैसे

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा था कि पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगामी विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिये. हरभजन सिंह ने ‘आज तक’ चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ‘भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिये. भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी विश्व कप जीत सकती है.’

Share Now

\