विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी ने 7 चौक्कें लगाए. फैन्स विराट से शतक की उम्मीद कर रहे थे मगर वह 23 रन से चूक गए. 48वें ओवर में मोहम्मद आमिर ने उनका विकेट लिया. विराट के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, रीप्ले में ये देखा गया कि विराट के बल्ले और गेंद के बीच में संपर्क हुआ ही नहीं था मगर फिर भी विराट पवेलियन वापस लौट गए.
फैन्स इस बात से हैरान रह गए कि अंपायर के फैसले से पहले ही विराट ने पवेलियन की ओर चलना शुरू कर दिया था. साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी पूरे जोश के साथ अपील नहीं की थी. यूजर्स का कहना है कि विराट रिव्यू का इस्तेमाल भी कर सकते थे और उन्हें इस तरह की ईमानदारी दिखाने की कोई जरुरत नहीं थी.
Dear Virat Kohli, I admire your honesty, integrity towards the game. You walked away even though the umpire didn't give any signals. But all i have to say is these Pakistanis doesn't deserve this. Even they couldn't have done anything even if they took DRS.#INDvsPAK #CWC2019 pic.twitter.com/q4D4bltrp3
— Kaushik (@Sarcasmm007) June 16, 2019
No spike and there is some gap between bat and ball .. why kohli walked away... ??? #INDvPAK pic.twitter.com/1giRx5KgRj
— Koti (@imKotiM) June 16, 2019
Very big mistake by kohli.. He should wait for umpire call n drs also available.... Today he show foolishness which is not good for a captain
— Sunny Kalsi (@SunnyKalsi19) June 16, 2019
Kohli gave away his wicket even when he wasn't out , nothing much just a gift from the father on father's day #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/0zEPTpXwyr
— Guru official ™ (@GuruLeaks) June 16, 2019
आपको बता दें कि विराट ने आज के मैच में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया. वह एक दिवसीय मैचों में भारत की ओर से सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. जहां सचिन ने 276 पारियों में 11 हजार रन बनाए थे, वहीं विराट ने महज 222 इनिंग्स में ही ये मुकाम हासिल किया.