India vs Pakistan, ICC CWC 2019: विराट कोहली नॉट आउट होने के बावजूद भी लौट गए पवेलियन, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स, देखें तस्वीरें
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी ने 7 चौक्कें लगाए. फैन्स विराट से शतक की उम्मीद कर रहे थे मगर वह 23 रन से चूक गए. 48वें ओवर में मोहम्मद आमिर ने उनका विकेट लिया. विराट के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, रीप्ले में ये देखा गया कि विराट के बल्ले और गेंद के बीच में संपर्क हुआ ही नहीं था मगर फिर भी विराट पवेलियन वापस लौट गए.

फैन्स इस बात से हैरान रह गए कि अंपायर के फैसले से पहले ही विराट ने पवेलियन की ओर चलना शुरू कर दिया था. साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी पूरे जोश के साथ अपील नहीं की थी. यूजर्स का कहना है कि विराट रिव्यू का इस्तेमाल भी कर सकते थे और उन्हें इस तरह की ईमानदारी दिखाने की कोई जरुरत नहीं थी.

यह भी पढ़ें:- India vs Pakistan, ICC CWC 2019: रोहित शर्मा के सिक्सर ने यूजर्स को दिलाई सचिन तेंदुलकर के शॉट की याद, शोएब अख्तर को जड़ा था छक्का, देखें वीडियो

आपको बता दें कि विराट ने आज के मैच में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया. वह एक दिवसीय मैचों में भारत की ओर से सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. जहां सचिन ने 276 पारियों में  11 हजार रन बनाए थे, वहीं विराट ने महज 222 इनिंग्स में ही ये मुकाम हासिल किया.